Jabalpur News: जबलपुर में संदिग्ध सिरप पर कार्रवाई — 56 बोतलें जब्त, स्टॉक सील

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद प्रशासन पूरे प्रदेश में सतर्क हो गया है। इसी क्रम में जिला प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए Sun Pharma के डीलर से संदिग्ध Coldrif Cough Syrup की 56 बोतलें जब्त कीं। इनमें से 8 बोतलें जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला में भेजी गई हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण पटेल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कंपनी का ऐसा उत्पाद मिला जो पहले बाजार में नहीं था। संदिग्ध सिरप का स्टॉक तुरंत सील कर जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा एक मल्टीविटामिन सिरप भी टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। फिलहाल अन्य मेडिकल दुकानों पर हानिकारक सिरप का कोई स्टॉक नहीं मिला है।

औषधि विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर्स को सख्त चेतावनी दी है कि चार साल से कम उम्र के बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के कोई सिरप न दिया जाए। बिना लाइसेंस या पर्चे की दवा बेचने पर दुकान सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन जब्त सिरप की बैच संख्या की जांच कर रहा है ताकि यह पता चल सके कि यह वही बैच तो नहीं जो छिंदवाड़ा में इस्तेमाल हुआ था। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में औषधि सैंपलिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत सभी जिलों में दवा बाजारों, गोदामों और फार्मा कंपनियों की अचानक जांच की जा रही है, ताकि किसी भी लापरवाही को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post