Bihar Election: सीवान में अमित शाह बोले- अब बिहार में मोदी-नीतीश का राज, ओसामा को हराना है, 100 शहाबुद्दीन भी किसी का बाल बांका नहीं कर पाएंगे

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) सीवान। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत सीवान से की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और शहाबुद्दीन पर तीखे हमले किए। शाह ने कहा कि “सीवान ने 20 साल तक लालू-राबड़ी के जंगलराज को सहा, शहाबुद्दीन के आतंक को झेला, लेकिन अब बिहार में मोदी और नीतीश की सरकार है। आज कोई भी अपराधी सिर नहीं उठा सकता। 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो किसी का बाल बांका नहीं कर पाएंगे।”

अमित शाह ने अपने 18 मिनट के भाषण में करीब 10 बार ‘लालू’ और ‘जंगलराज’ का जिक्र किया, जबकि शहाबुद्दीन का नाम 8 बार लिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने जिस शहाबुद्दीन के आतंक से सीवान को कांपने पर मजबूर किया था, अब उसी के बेटे को टिकट देकर बिहार में फिर से जंगलराज लाने की कोशिश की जा रही है।

शाह ने कहा, “शहाबुद्दीन ने एक कारोबारी को तेजाब से नहला दिया था, उसी का बेटा अब लालू यादव के आशीर्वाद से मैदान में है। लेकिन अब मोदी और नीतीश की सरकार है, जो सुशासन की गारंटी है। सच्ची दीवाली 14 नवंबर को तब होगी, जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा।”

लालू यादव और राहुल गांधी दोनों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “लालू यादव ने बिहार के विकास की जगह सिर्फ घोटाले किए — चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला। वहीं राहुल गांधी घुसपैठियों को बचाने की राजनीति कर रहे हैं। एक बार फिर एनडीए की सरकार बनवाइए, बीजेपी एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर करेगी।”

सीवान के बाद अमित शाह ने बक्सर में भी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने मंच से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाए। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बिहार को पीछे धकेला, जबकि एनडीए गठबंधन सुशासन और विकास की दिशा में काम कर रहा है।

शाह ने कहा, “लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर साबित कर दिया कि वे बिहार को फिर से अंधेरे में ले जाना चाहते हैं। वहीं, एनडीए ने आनंद मिश्रा को टिकट देकर सुशासन और सुरक्षा का संदेश दिया है। मैं छठी मईया से यही प्रार्थना करता हूं कि बिहार में कभी जंगलराज वापस न आए।”

Post a Comment

Previous Post Next Post