दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा पुलिस ने सर्वेन्ट क्वार्टर रोड गढ़ा में चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारकर 8 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घटना स्थल पर दबिश दी और जुआ खेलते हुए सभी जुआड़ियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए जुआड़ियों में राकेश जैन (जैन मंदिर के पास पुरवा), मुकेश बर्मन, कृष्ण बर्मन, कुलदीप बर्मन, निहाल बर्मन, उमेश बर्मन, अंकित बर्मन और महेंद्र बर्मन शामिल हैं। सभी निवासी झंडा चौक पुरवा बताए गए।
पुलिस ने जुआड़ियों के पास और फड़ से ताश के पत्ते और 9,130 रुपये नगद बरामद किए। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
