दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के दर्जनों सदस्यों ने गांजा, शराब और अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम हो रही बिक्री के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में नशीले पदार्थ जैसे चरस, गांजा, कोकीन इत्यादि का अवैध व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और युवा वर्ग इसके जाल में फंस रहा है। नशे की लत व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है और अपराध, हिंसा, आत्महत्या तथा सड़क दुर्घटनाओं जैसी घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है। चौधरी ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में 40 प्रतिशत से अधिक अपराध नशे की स्थिति में किए जाते हैं और 20 प्रतिशत से अधिक सड़क दुर्घटनाएँ मादक पदार्थों या शराब के सेवन के बाद होती हैं।
महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और सप्लाई पर कड़ी निगरानी रखी जाए, नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाए, नशा मुक्ति केंद्रों और काउंसलिंग की व्यवस्था बेहतर बनाई जाए और सोशल मीडिया पर नशे के प्रचार पर रोक लगाई जाए।
