दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के रांझी और खमरिया क्षेत्रों में दहशत फैलाने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने खमरिया बाजार में सरेराह दो युवकों पर चाकू से हमला किया था और उसके बाद रांझी में अस्पताल में घुसकर एक युवक से मारपीट की थी।
घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज की। शनिवार को खमरिया बाजार में प्रिंस झारिया, अरुण वंशकार, उदय चौधरी और मोहित ने लखन और राहुल नामक युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मोहित को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।इसके बाद बदमाश रांझी इलाके में पहुंचे, जहां रविवार को सिविल अस्पताल में एक युवक को पीट दिया। यह घटना भी कैमरे में कैद हो गई और वायरल होने पर पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

