दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर परिवहन कर रहा था। पुलिस ने मौके से 8 कार्टून अंग्रेजी शराब और परिवहन में प्रयुक्त अर्टिका कार (क्रमांक MP 20 WA 6677) जप्त की है।
थाना प्रभारी अनिल पटैल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जबलपुर की ओर से एक अर्टिका कार में अवैध रूप से शराब लेकर बरेला की तरफ लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने सिलगोर बिज के पास हाईवे रोड पर घेराबंदी की। कुछ देर बाद बताई गई कार क्रमांक MP 20 WA 6677 आती दिखाई दी, जिसे रोककर जांच की गई।
कार चालक ने पूछताछ में अपना नाम राहुल मधुकर, पिता गुड्डा मधुकर, उम्र 24 वर्ष, निवासी बिझीया, अम्बेडकर वार्ड नंबर 10, मंडला बताया। तलाशी के दौरान कार से 8 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें 1 कार्टून में 48 पाव रॉयल स्टैग, 1 कार्टून में 48 पाव बकार्डी ब्लैक, 1 कार्टून में 48 पाव रम, 1 कार्टून में 48 पाव बकार्डी लेमन, 1 कार्टून में 12 बोतल ओल्ड मंक, 2 कार्टून में 96 पाव ओल्ड मंक, तथा 1 कार्टून में 12 बोतल ओल्ड मंक अंग्रेजी शराब पाई गई। कुल मिलाकर लगभग ₹83,760 कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।
पुलिस ने आरोपी से शराब एवं अर्टिका कार दोनों जप्त करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह शराब कहां से और किससे प्राप्त की थी।
