दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले के पाटन-कटंगी मार्ग पर आज सुबह कैमोरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें महीनों से पूरा राशन नहीं मिल रहा है। नाराज महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने एकजुट होकर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात घंटों तक बाधित रहा।ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें साल में केवल आठ माह का ही राशन दिया जा रहा है, जबकि शासन की ओर से 12 माह का राशन निर्धारित है। इसके बावजूद दुकान संचालक केवल तीन महीने की पर्ची काटकर एक महीने का ही राशन दे रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
एक महिला ग्रामीण ने बताया, “हम लोग हर महीने दुकान पर जाते हैं, लेकिन या तो राशन खत्म बता दिया जाता है या पर्ची काटकर सिर्फ एक महीने का अनाज दिया जाता है। बच्चों को खिलाने के लिए मुश्किल हो रही है।”
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता, तब तक वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया।हालांकि देर शाम तक जाम नहीं खुला था, और पाटन-कटंगी मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि जब तक राशन वितरण व्यवस्था सुधारी नहीं जाती, वे सड़क से नहीं हटेंगे।
Tags
jabalpur

.jpeg)
.jpeg)