Jabalpur News: जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रोड शो के बाद किया पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का भूमिपूजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार दोपहर जबलपुर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। सीएम ने कलेक्टर बंगले से महाकौशल कॉलेज तक करीब 200 मीटर का भव्य रोड शो किया। इस दौरान सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और जगह-जगह फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के साथ संभागायुक्त धनंजय सिंह, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम मोहन यादव ने सिविल लाइन स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (शासकीय महाकौशल महाविद्यालय) में आयोजित समारोह में नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा का नया केंद्र बनेगा।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शाम 4:30 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने महाकौशल कॉलेज पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

मुख्यमंत्री यादव का अगला कार्यक्रम होटल विजन महल में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल के समारोह में भाग लेना है। इसके बाद वे होटल कल्चुरी में जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे।

शाम को सीएम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे, जिसमें संभाग आयुक्त, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर और एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post