दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर क्षेत्र में देर रात एक युवक पर उसी के परिचित ने शराब पीने के लिए रुपए न देने पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना घमापुर पुलिस के अनुसार, संजय गुजराती (27 वर्ष), निवासी लोधी मोहल्ला, बेलबाग, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बर्तन का काम करता है। बीती रात करीब 9 बजे उसका भाई अजय गुजराती चाट खाने शीतलामाई गया था। कुछ देर बाद अजय ने फोन कर बताया कि वहां उसकी मुलाकात राहुल गुजराती से हुई, जिसने उससे शराब पीने के लिए ₹500 की मांग की।
जब अजय ने रुपए देने से इंकार किया, तो राहुल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर राहुल गुजराती ने चाकू से हमला कर अजय के बाएं पैर की जांघ पर चोटें पहुंचा दीं। घटना की जानकारी मिलने पर संजय गुजराती मौके पर पहुंचा और घायल भाई को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी राहुल गुजराती के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
.png)