दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर। इंदौर साइबर सेल में 25 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक लोन एप के जरिए उसके फोटो को एडिट कर न्यूड बनाया गया और वायरल करने की धमकी देकर कुल 3,540 रुपए की मांग की गई। पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने पिता के साथ साइबर सेल में दी, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवमोती नगर की रहने वाली युवती ने बताया कि 25 दिन पहले उसने मोबाइल पर एक लोन एप डाउनलोड किया था। एप द्वारा मांगी गई जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स और फोटो उसने साझा कर दी। इसके बाद लोन रिजेक्ट होने का मैसेज आया।
एक सप्ताह बाद युवती को फोन आया और कहा गया कि लोन का भुगतान करें। उसने साफ किया कि उसने लोन नहीं लिया है। इसके बावजूद एप के संचालकों ने अकाउंट चेक करने का बहाना बनाकर 1,800 रुपए की मांग की। जब युवती ने भुगतान नहीं किया, तो पेनल्टी सहित 2,190 रुपए की मांग की गई। बाद में धमकी दी गई कि पैसे न देने पर उसके परिचितों को फ्रॉड की जानकारी दी जाएगी। तीसरी बार फोन कर 3,000 रुपए जमा करने की धमकी दी गई और वॉट्सएप पर फोटो एडिट कर न्यूड फोटो भेज दी, जिसे वायरल करने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने बताया कि इस डर से उसने खाना-पीना बंद कर दिया। पिता ने मामले की जानकारी जुटाई और साइबर हेल्पलाइन तथा राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एप और संबंधित वॉट्सएप नंबर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
