दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर तनाव की स्थिति बन गई जब एक युवक ने मैदान में पहुंचकर हवाई फायर कर दिया। फायरिंग की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
थाना गोरखपुर पुलिस के अनुसार, शरद बेन (20 वर्ष), निवासी बेन मोहल्ला, रामपुर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है और बीती रात बेन मोहल्ला के बाहर मैदान में खड़ा था। पिछले 3–4 दिनों से उसके भाईयों का विवाद निशांत सोनकर, निवासी आजाद चौक से चल रहा था।
कुछ दिन पहले शिवा बेन और साहिल बेन ने निशांत सोनकर के बेटे राजवीर सोनकर से मारपीट की थी। इसी बात को लेकर निशांत सोनकर अपने परिवार के साथ मैदान में पहुंचा और शरद तथा उसके भाई को गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि “तुम लोगों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की है, मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा।”
इसके बाद निशांत सोनकर ने हवाई फायर कर दिया, जिससे आसपास के लोग घबरा गए और भीड़ एकत्रित हो गई। शरद बेन डरकर मोहल्ले की ओर भाग गया। घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
पुलिस ने आरोपी निशांत सोनकर के खिलाफ धारा 125 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
.png)