थाना प्रभारी धीरज राज ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि किलकारी गार्डन के अंदर टंकी के पास हशीव नामक व्यक्ति कमर में कट्टा लगाए किसी आपराधिक वारदात की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हशीव असारी उर्फ हकला, पिता मो. शहीद अंसारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी न्यू आनंद नगर, जल्लू होटल के पास, हनुमानताल बताया। तलाशी लेने पर आरोपी की कमर में 12 बोर का देशी कट्टा मिला, जिसके चेंबर में एक कारतूस लोड था।
पुलिस ने आरोपी से कट्टा और कारतूस जब्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है कि उसने यह हथियार कहां से और कैसे प्राप्त किया।उल्लेखनीय है कि हशीव असारी एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध थाना हनुमानताल में अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

