Jabalpur News: फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर, दंपत्ति घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में रविवार को तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। दोपहर के समय रानीताल फ्लाईओवर पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जबलपुर से बिछिया शहपुरा की ओर जा रही बस ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दंपत्ति घायल हो गए, वहीं टक्कर के बाद करीब 10 मिनट तक ब्रिज के ऊपर लंबा जाम लग गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस क्रमांक एमपी 06 पी 1479 तेज रफ्तार से रानीताल ब्रिज की चढ़ाई चढ़ रही थी। उसी दौरान सामने जा रही एक वैगन आर कार को बस चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कार में सवार दंपत्ति — हसमुख शाह और विजया शाह, निवासी गढ़ा क्षेत्र — हादसे के समय किसी काम से शहर की ओर आ रहे थे। बस की टक्कर लगने से विजया शाह के चेहरे और सिर में गहरी चोटें आईं और खून बहने लगा। वहीं, उनके पति हसमुख शाह को भी हल्की चोटें पहुंचीं।

हादसे के तुरंत बाद बस और कार चालक के बीच कहासुनी शुरू हो गई। दोनों एक-दूसरे पर गलत तरीके से वाहन चलाने के आरोप लगाते रहे। इस बीच ब्रिज पर अन्य वाहनों की कतार लग गई, जिससे करीब 10 मिनट तक यातायात बाधित रहा। मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति को संभाला और घायलों को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में कराकर यातायात चालू कराया। बस और कार दोनों को लार्डगंज थाने में ले जाया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस चालक तेज रफ्तार में था और फ्लाईओवर पर ओवरटेक करने की कोशिश में उसने नियंत्रण खो दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post