Jabalpur News: जबलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही का बड़ा उदाहरण, घर के मीटर में लगी आग, ब्लैकलिस्टेड कंपनी को दिया गया है काम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर से आज एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने प्रदेश सरकार और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के गुरु तिराहा स्थित अशोक कुमार सोनी के निजी निवास में आज सुबह लगभग 8 बजे बिजली मीटर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में खड़ी बाइक भी जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि घर में रखे चार गैस सिलेंडर समय रहते दूर कर दिए गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

आग पर नियंत्रण मोहल्लेवासियों ने पाया, फायर ब्रिगेड रही नदारद

अशोक कुमार सोनी ने घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि दोपहर 2 बजे तक कोई भी फायर कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। मजबूर होकर मकान मालिक ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर खुद आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर थोड़ी और देर हो जाती, तो पूरा मकान और आसपास के घर भी आग की चपेट में आ सकते थे।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष पहुंचे मौके पर, अधिकारियों को लगाई फटकार

मामले की खबर लगते ही कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के आला अधिकारियों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और बिजली विभाग जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। जब ब्लैकलिस्टेड कंपनी को मीटर लगाने का जिम्मा दिया गया है, तो ऐसे हादसे होना तय हैं।

ब्लैकलिस्टेड कंपनी से कराया जा रहा काम

जानकारी के मुताबिक जिस कंपनी ने मीटर लगाया था, उसका नाम है M/s Landis+Gyr Limited, जिसका कार्यालय J.K. Millennium Centre, 3rd Floor, 46D, Jawaharlal Nehru Road, Kolkata-700071 में स्थित है।

यह कंपनी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में ब्लैकलिस्टेड की जा चुकी है, बावजूद इसके मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग ने इसी कंपनी को पूरे प्रदेश में मीटर लगाने और रखरखाव का काम सौंप रखा है।

बड़ा हादसा टला, लेकिन सवाल बाकी हैं

मोहल्ले के लोगों की तत्परता से भले ही आज एक बड़ा हादसा टल गया हो, लेकिन यह घटना ऊर्जा विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोलती है। अगर घर में रखे गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ जाते, तो एक बड़ा विस्फोट हो सकता था और कई जानें खतरे में पड़ जातीं।

लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि ऊर्जा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। ब्लैकलिस्टेड कंपनी M/s Landis+Gyr Limited का ठेका रद्द किया जाए। शहर में लगे सभी स्मार्ट मीटरों को अलग किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post