MP News: मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब के नशे में युवक बाइक सहित पुल से गिरा

दैनिक सांध्य बन्धु मंडला। मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत एक युवक अपनी तेज रफ्तार बाइक सहित पुल से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना टिकरिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, नारायणगंज निवासी राहुल श्रीवास बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे बाइक से मंडला की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और पुल के नीचे जा गिरा।

राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। टिकरिया थाना प्रभारी और पुलिस दल मौके पर पहुंचे और घायल को नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने युवक की बाइक जब्त कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा शराब के नशे और तेज रफ्तार के कारण हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post