Jabalpur News: माढ़ोताल में चाकू चमकाकर वसूली करने वाले पांच आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, तीन बटनदार जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में बीती रात राहगीरों को रोककर अवैध रूप से रुपए मांगने और चाकू चमकाकर दहशत फैलाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर अपने वर्चस्व का प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से तीन बटनदार चाकू बरामद किए हैं, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता सुशील सेन (47) निवासी श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज, तनु किराना के पास माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अक्टूबर की रात करीब 9:45 बजे वह अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान दीक्षित कॉलोनी के पास कार सवार रिषी ठाकुर और उसके साथी पहुंचे और शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपये देने से इंकार करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और कुछ देर बाद चाकू लेकर लौटे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

थाना माढ़ोताल में इस मामले में अपराध क्रमांक 737/25 धारा 126(2), 119(1), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपियों ने वर्चस्व दिखाने और इलाके में भय फैलाने के उद्देश्य से वीडियो भी वायरल किया था।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल भगत सिंह गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने पवन ढाबा में दबिश देकर पांचों आरोपियों — रिषी ठाकुर उर्फ भवानी (22), राज उर्फ बेटू चौहान (23), प्रथम सिंह (18), राज उर्फ भवानी ठाकुर (19) और निहाल नायक (19) — को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन बटनदार चाकू मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया।

आरोपियों को संबंधित अपराधों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रिषी ठाकुर और राज ठाकुर उर्फ भवानी पर पहले से भी चार-चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण का एक अन्य आरोपी नितिन ठाकुर फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post