Jabalpur News: जुए के फड़ों पर पुलिस का छापा, 13 जुआड़ी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में पुलिस ने जुए के फड़ों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थाना क्षेत्रों से 13 जुआड़ियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल ₹6,450 नगद राशि और ताश के 52 पत्तों के सेट जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

पंचायत भवन के सामने फड़ पर दबिश

थाना रांझी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिलपुरा पुरानी बस्ती पंचायत भवन के सामने कुछ लोग ताश पत्तों पर पैसों की हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार जुआड़ियों में  दीपक प्रजापति (सैनी कॉलोनी बिलपुरा), तरुण रैकवार (लोबो कॉलोनी बिलपुरा), ऋषि यादव (न्यू अंजली कॉलोनी रिछाई), अमित शर्मा (इंद्रानगर) और अभिषेक पटैल (बिलपुरा कॉलोनी) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से ताश के 52 पत्ते और ₹4,600 नगद बरामद किए। 

ईंट भट्‌टा के पास पकड़े गए जुआड़ी

थाना कटंगी पुलिस ने ईंट भट्‌टा के पास दबिश देकर कपिल चकवती एवं अन्य तीन आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से ₹1,330 नगद और ताश के 52 पत्ते बरामद किए। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

बर्मन मोहल्ला में चला जुआ फड़

इसी तरह थाना बरेला पुलिस ने बर्मन मोहल्ला चबूतरा के पास दबिश देकर शुभम बरकडे और अन्य तीन जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹520 नगद और ताश के 52 पत्ते जब्त किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post