Gwalior News: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। रविवार रात शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पवनसुत कॉलोनी में स्थित एक कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें 20 फीट तक हवा में उठने लगीं। प्लास्टिक और पॉलीथिन से भरे इस गोदाम में लगी आग इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों की दीवारें गर्म होकर चटक गईं। दमकल की 12 गाड़ियों ने रातभर पानी डालकर आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोदाम संचालक संजय गुप्ता ने दीपावली के पहले गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, पॉलीथिन और रबर का सामान स्टोर किया था। रहवासियों ने पहले भी इसके खिलाफ आपत्ति जताई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। रविवार शाम करीब 7 बजे अचानक आग लगी और कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 12 फायर टेंडरों से लगातार पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।

स्थिति बिगड़ने पर मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया और एयरफोर्स स्टेशन से भी मदद मांगी गई। एसडीआरएफ की टीम ने पास की दीवारें तोड़कर अंदर पहुंचकर आग पर काबू पाया। देर रात तक 80% आग पर नियंत्रण पा लिया गया था।

आग में लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। गोदाम से लगी दो मकानों की दीवारें गर्म होकर फट गईं, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

आसपास रहने वालों ने बताया कि उन्होंने पहले ही गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक जमा करने पर आपत्ति जताई थी।हमने कई बार कहा कि यह रिहायशी इलाका है, यहां आग लग सकती है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

मौके पर एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल, चारों सीएसपी, और नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी अतिबल सिंह यादव पहुंचे।

एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया रिहायशी इलाके में आग लगी थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post