Jabalpur Breaking News: त्रिमूर्ति नगर इलाके में खेलते-खेलते सेफ्टिक टैंक में गिरे दो मासूम, मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। त्रिमूर्ति नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां खेलते-खेलते दो मासूम बच्चे अधूरे पड़े सेप्टिक टैंक के गहरे गड्ढे में गिर गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे कान्हा विश्वकर्मा (10 वर्ष) और विनायक विश्वकर्मा (12 वर्ष) निवासी त्रिमूर्ति नगर के रहने वाले थे। दोनों बच्चे रविवार शाम घर के पास ही खेल रहे थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि खेलते-खेलते बच्चे अचानक नजरों से ओझल हो गए।

जब काफी देर तक बच्चे वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्चों की छोटी चप्पलें एक अधूरे सेप्टिक टैंक के गड्ढे के पास पड़ी मिलीं। परिजनों को शंका हुई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया। टैंक का पानी पंप से निकाला गया और टीमों ने गड्ढे में उतरकर तलाशी ली। कुछ समय की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए।

बच्चों के शवों को विक्टोरिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जैसे ही बच्चों के शव घर पहुंचे, परिवार में कोहराम मच गया। मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सेप्टिक टैंक कई दिनों से अधूरा पड़ा था और उसके आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और नगर निगम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post