दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर जिले में आबकारी विभाग ने रविवार शाम घाटीगांव थाना क्षेत्र में संचालित एक अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई फोरलेन के पास एक निजी मकान में की गई।
कार्रवाई के दौरान विभाग ने 25 हजार लीटर कच्ची शराब, 232 पेटी तैयार अंग्रेजी व देसी शराब और निर्माण में इस्तेमाल की जा रही मशीनरी, बोतलें, ढक्कन और ब्रांड लेबल जब्त किए हैं। फैक्ट्री से एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि जब्त की गई शराब से करीब 5500 पेटियां तैयार की जा सकती थीं। बरामद शराब में रॉयल चैलेंज की 61 पेटियां और पावर व्हिस्की की 171 पेटियां शामिल हैं।
सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने छापा मारते हुए मकान से नीले ड्रमों में रखी भारी मात्रा में शराब बरामद की। जांच में पता चला कि यहां विभिन्न नामी ब्रांडों के लेबल लगाकर शराब तैयार की जा रही थी।
विभाग ने मौके से शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
