दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रविवार दोपहर जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में गोहलपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश जाटव (61) की मौत हो गई। यह हादसा डिलाईट टॉकीज के पास उस समय हुआ जब वे अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। रास्ते में चल रहे एक 407 वाहन का दरवाजा अचानक खुलने से वे उससे टकरा गए और अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें ओमेगा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया, टीआई गोहलपुर रीतेश पांडे, टीआई ओमती राजपाल बघेल और टीआई सिविल लाइन अनूप नामदेव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
प्रधान आरक्षक रमेश जाटव को उनके सहकर्मी एक ईमानदार, शांत स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में जानते थे। उन्होंने कई वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दीं और अपनी मेहनत व अनुशासन से एक विशेष पहचान बनाई थी।सीएसपी सोनू कर्मी ने बताया कि हादसे में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रमेश जाटव के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय मॉर्चुरी में रखा गया है।
पुलिस ने 407 वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह गाड़ी की तेज रफ्तार बताई जा रही है।

