श्रेयस अय्यर सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती: इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हुए

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान पसलियों में लगी चोट के कारण उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है। शनिवार (25 अक्टूबर) को उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट पर एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा था, लेकिन इसी दौरान उनकी बाईं पसली पर जोरदार चोट लग गई।

मैच के तुरंत बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम से अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन रिपोर्ट में ब्लीडिंग का पता चला। एक सूत्र के मुताबिक, अय्यर पिछले कुछ दिनों से ICU में हैं और उनकी हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों ने बताया कि चोट गंभीर थी और ब्लीडिंग से संक्रमण फैलने का खतरा था, इसलिए उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

सूत्रों ने बताया कि अय्यर एक मजबूत खिलाड़ी हैं और जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन अंदरूनी चोट के कारण क्रिकेट में वापसी में समय लग सकता है। इस वक्त उनकी फिटनेस को लेकर कोई निश्चित टाइमलाइन तय नहीं की जा सकी है।

BCCI ने बयान जारी कर बताया कि श्रेयस की स्प्लीन (तिल्ली) में चोट लगी है और उनका इलाज सिडनी में चल रहा है। उनकी स्थिति स्थिर है और मेडिकल टीम भारतीय एवं ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टरों की सलाह से लगातार निगरानी कर रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर अगले कुछ दिनों तक सिडनी में रहकर उनकी स्थिति पर नजर रखेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस के माता-पिता का वीजा करवाया जा रहा है ताकि वे अस्पताल में उनसे मिल सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post