दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद यादव पिता लखनलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम परियट, थाना पनागर (वर्तमान पता मड़फैया, थाना गढ़ा) के रूप में हुई है।
मिली सूचना पर पुलिस ने सर्वेंट क्वार्टर रोड पर दबिश दी, जहां आरोपी संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा था। पकड़े जाने पर वह बाइक के दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने यह मोटरसाइकिल गंगानगर कोरी मोहल्ला से चोरी की थी और अन्य पांच बाइकों की चोरी भी स्वीकार की।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न इलाकों से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद कीं — जिनमें स्प्लेंडर, एचडी लैक्ट, एचएफ डीलक्स (एमपी 20 एनएसी 98), पैशन प्रो, टीव्हीएस स्पोर्ट (एमपी 20 एनपी 2848) सहित एक अन्य बाइक शामिल है।
आरोपी के खिलाफ धारा 35(1)(डी/ई) बीएनएसएस तथा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही थाना गढ़ा में पूर्व से दर्ज अपराध क्रमांक 659/25 एवं 661/25 में भी उसकी गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि अरविंद यादव एक शातिर वाहन चोर है, जिसके खिलाफ पहले से छह चोरी के मामले दर्ज हैं।
