दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मेडिकल कॉलेज गेट के सामने वर्षों से जमे अतिक्रमण पर आखिरकार नगर निगम का बुलडोजर चल ही गया। शनिवार सुबह-सुबह निगम का अतिक्रमण दस्ता जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। वर्षों से जमे अस्थाई कब्जे अब स्थाई दुकानों का रूप ले चुके थे, जो आज ध्वस्त कर दिए गए।कार्रवाई की भनक लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कई कब्जेधारी अपनी दुकानों का सामान समेटने में जुट गए, तो कुछ खुद ही अपने टीन-टप्पर हटाने लगे ताकि नुकसान से बचा जा सके। वहीं मौके पर विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहा।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि मेडिकल गेट के सामने सड़क वर्षों से संकरी पड़ गई थी, अतिक्रमण हटने के बाद अब सड़क खुली और चौड़ी नजर आ रही है।
ऑटो चालकों पर भी कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कब्जों के बाद सबसे बड़ी समस्या ऑटो चालकों की मनमानी की है। सवारी के इंतजार में वे अक्सर सड़क के बीच में वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों का कहना है कि अब जब अतिक्रमण हट गया है, तो ऑटो वालों पर भी लगाम लगाना जरूरी है ताकि मेडिकल अस्पताल क्षेत्र में यातायात सुचारू रहे।
Tags
jabalpur


