दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नागपुर–जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरगी टोल प्लाजा पर शुक्रवार देर शाम कार सवार युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। फास्टैग से राशि कटने के बाद नाराज युवकों ने टोल कर्मचारियों से पैसे वापस मांगने की जिद की। जब कर्मचारियों ने नियम समझाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और टोल बूथ पर तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
टोल कर्मचारी अंकित सिंह (उन्नाव, उत्तर प्रदेश निवासी) अपने साथी रामसिंह के साथ लेन नंबर 10 और 11 पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एमपी 20 सीएच 8399 नंबर की कार टोल पर पहुंची। फास्टैग से राशि कटने के बाद बैरियर खुल गया, लेकिन चालक ने कार आगे नहीं बढ़ाई।
जब कर्मचारी ने आगे बढ़ने को कहा, तो कार सवार युवक पैसे वापस मांगने लगे। मना करने पर उन्होंने दोनों कर्मचारियों से मारपीट की। थोड़ी देर में उनके साथी भी दूसरी कार (एमपी 20 सीएल 2583) से पहुंचे और तोड़फोड़ व हमला शुरू कर दिया।
पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान राजा साहू, अनुराज सेन, रुपेश साहू, पुष्पेंद्र साहू और नंदू तेकाम के रूप में की है। सभी आरोपी बरगी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
टोल कर्मचारियों ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने धमकी दी अगर टोल प्लाजा चालू रखना है तो हर गाड़ी से 10 रुपए रंगदारी देनी होगी।”
बरगी थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
