दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर शराब के लिए रुपए न देने पर एक युवक ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों घायल हो गए, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप श्रीवास्तव (44 वर्ष), निवासी महराजपुर, ने थाना अधारताल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दोपहर करीब 2:30 बजे अपने बेटे कृष्णा श्रीवास्तव के साथ किसी काम से जा रहा था। जब वे पार्वती कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे, तभी वहां गुल्लू उर्फ रितिक उपाध्याय अपनी गाड़ी से आकर आया। रितिक ने प्रदीप श्रीवास्तव को गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग की।
प्रदीप ने रुपए देने से इनकार किया तो रितिक भड़क गया और हाथ-मुक्कों से मारपीट करने लगा। जब प्रदीप का बेटा कृष्णा बीचबचाव करने लगा, तो आरोपी ने चाकू निकालकर प्रदीप की दाहिनी कलाई और बाएं कंधे पर वार कर दिया, साथ ही कृष्णा के दाहिने हाथ पर भी चोट पहुंचाई। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घायल पिता-पुत्र ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। थाना अधारताल पुलिस ने आरोपी गुल्लू उर्फ रितिक उपाध्याय के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 118(1), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
Tags
jabalpur
