दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में बीती रात शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमले में युवक घायल हो गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, अजय ठाकुर (30 वर्ष), निवासी व्हीकल मड़ई, ने थाना रांझी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीती रात गोकलपुर चंडी मेला देखकर अपने घर लौट रहा था। रात करीब 11:15 बजे, जब वह व्हीकल मई मस्जिद के पास पहुंचा, तभी उसी इलाके का रहने वाला सुल्तान खान मिला।
सुल्तान खान ने अजय ठाकुर से शराब पीने के लिए 1,000 रुपए मांगे। अजय के इनकार करने पर सुल्तान गालीगलौज करने लगा और फिर अचानक किसी धारदार वस्तु से अजय की जांघ पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। थाना रांझी पुलिस ने आरोपी सुल्तान खान के खिलाफ धारा 296(बी), 119(1), 118(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
