MP News: भाजपा नेता के बैंक खाते से 2 लाख की ठगी, ठग ने मोबाइल नंबर जोड़कर किया ट्रांजेक्शन

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। ग्वालियर में भाजपा नेता के बैंक खाते से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उनके बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर लिंक कर नेट बैंकिंग के जरिए 2 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए और बाद में नंबर हटा दिया। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित को एफआईआर दर्ज कराने में करीब छह महीने का समय लग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हजीरा थाना क्षेत्र के रामनगर लूटपुरा निवासी 57 वर्षीय राजेश सिंह तोमर भाजपा में बूथ प्रभारी हैं और व्यापार भी करते हैं। उनका खाता तानसेन नगर स्थित एचडीएफसी बैंक में है। 17 अगस्त 2025 को उनके मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया। जांच करने पर पता चला कि उनके खाते से 2 लाख रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर हो चुके थे।

अगले दिन बैंक पहुंचने पर जानकारी मिली कि उनके अकाउंट में एक नया मोबाइल नंबर लिंक किया गया था, जिसके माध्यम से नेट बैंकिंग से आरटीजीएस कर राशि ट्रांसफर की गई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि नया नंबर जोड़ने के लिए ओटीपी पीड़ित के मोबाइल पर आया होगा, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उनका मोबाइल हैक किया गया।

घटना के बाद राजेश तोमर ने हजीरा थाना, एसपी कार्यालय और साइबर थाना में शिकायत की, लेकिन लंबे समय तक मामला दर्ज नहीं किया गया। हाल ही में उन्होंने 1930 पर ई-एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद अब पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

हजीरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस खाते में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, वह झारखंड का है। मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post