दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) बैतूल। बैतूल जिले के बडोरा चौक पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी गोद में बैठा सात माह का मासूम चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गया। महिला के पति को मामूली चोटें आई हैं।
डॉक्टर को दिखाकर लौट रहा था परिवार
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 24 वर्षीय संगीता पटेल के रूप में हुई है। वह मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले की बालोत्तरा तहसील के टापरा गांव की रहने वाली थी और वर्तमान में बैतूल के बडोरा क्षेत्र स्थित वास्तु पार्क में रह रही थी।
संगीता अपने पति राजेंद्र पटेल और सात माह के बेटे ध्रुव के साथ बच्चे को डॉक्टर को दिखाने बैतूल आई थीं। परामर्श के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बडोरा चौक पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
ट्रक के टायर के नीचे आई महिला
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क पर गिर गई और संगीता ट्रक के टायर की चपेट में आ गईं। उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पति और बच्चा सुरक्षित हैं, बच्चे को हल्की चोट आई है।
गुस्साए लोगों ने रोका यातायात
हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए बडोरा चौक पर यातायात रोक दिया। पुलिस को सूचना दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी दुर्घटना कैद बताई जा रही है।
ट्रक चालक की तलाश जारी
बैतूल बाजार थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
