MP News: छत से घुसे बदमाश… परिवार को बनाया बंधक, 77 लाख के जेवर और नकदी लूट ले गए

दैनिक सांध्य बन्धु गंजबासौदा (विदिशा)। विदिशा जिले के रायखेड़ी धाम क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब 40 से 45 तोला सोने-चांदी के जेवर और 8 से 10 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। लूटे गए माल की अनुमानित कीमत करीब 77 लाख रुपए बताई जा रही है।

आधी रात को घर में घुसे बदमाश

त्योंदा थाना पुलिस के अनुसार, वारदात शुक्रवार रात 12:30 से 1 बजे के बीच हुई। रायखेड़ी धाम निवासी बृज बिहारी कुर्मी पटेल के घर चार बदमाश छत के रास्ते अंदर घुसे। जैसे ही बृज बिहारी जागे, बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। उनकी पत्नी और बेटे सत्यम कुर्मी को भी एक कमरे में बंद कर दिया गया।

तलवार और कट्टे से धमकाया, पिता-पुत्र से मारपीट

पीड़ित बृज बिहारी कुर्मी ने बताया कि बदमाशों के पास तीन तलवारें और एक कट्टा था। उन्होंने पहले बृज बिहारी और फिर उनके बेटे सत्यम के साथ मारपीट की। डर के माहौल में बदमाशों ने अलमारी और कमरों में रखा सामान खंगाल डाला।

77 लाख का माल लेकर फरार

सत्यम कुर्मी के अनुसार, बदमाश घर से 40-45 तोला सोना-चांदी और 8 से 10 लाख रुपए नकद ले गए। जेवर और नकदी की कुल कीमत करीब 77 लाख रुपए आंकी गई है। लुटेरों ने घर का सामान भी पूरी तरह बिखेर दिया।

पत्नी ने खोले बंधन, पुलिस को दी सूचना

बदमाशों के भागने के बाद बृज बिहारी की पत्नी ने किसी तरह अपने हाथ खोले, जो ढीले बंधे थे। इसके बाद उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को आजाद कराया और पड़ोसियों के साथ पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस ने बनाई टीमें, जांच जारी

त्योंदा थाना प्रभारी गौरव रघुवंशी ने बताया कि मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post